Menu
blogid : 15096 postid : 956268

जाति है कि देश से जाती नहीं है

राणा जी की कलम से
राणा जी की कलम से
  • 48 Posts
  • 77 Comments

जाति है कि देश से जाती नहीं है
आरक्षण की चाह इसे बढाती रही है
……………………………
गुणवत्ता योग्यता पे जाति भारी है
जातिविहीन व्यवस्था सविधान ने भी नक्कारी है
……………………………
जिसे मिला है कहे ये देश का फर्ज है
सदियों तक पूर्वजो पे किये जुल्मो का कर्ज है
……………………………
कुछ तीन पीढ़ियों से मलाई चाट रहे है
ज्यादातर तो फ्री के अनाज में जिंदगी काट रहे है
……………………………
हर लेवल पे आरक्षण की लालसा है लपेटी
चाहे हो पासवान का बेटा या जगजीवन राम की बेटी
……………………………
जो कहते थे अगड़े वो पिछड़े बन रहे है
आरक्षण के लिए हड़ताल धरने कर रहे है
……………………………
इस व्यवस्था से उठा है स्पर्धा से विश्वास
मेरा मेरा करेंगे तो कैसे होगा देश का विकास
……………………………
आरक्षण से नौकरी नहीं बढ़ा सकती स्वाभिमान
संघर्ष से मिली सफलता ही दिलवाएगी सम्मान
……………………………
जितनो का भला हुआ उन्हें आरक्षण से बाहर करो
असली जरूरतमंदो के लिए रास्ता तैयार करो
……………………………
शिक्षा की सभी संस्थाएं सरकारी होनी चाहिए
सभी बच्चो को पढ़ने में मदद भारी होनी चाहिए
……………………………
जज्बातों में निकल गया मन में जो रोष है
नहीं तो इस विषय पे बात करना हमारे यहाँ दोष है
……………………………
अवधेश राणा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply