Menu
blogid : 15096 postid : 818024

नूर ए नजर

राणा जी की कलम से
राणा जी की कलम से
  • 48 Posts
  • 77 Comments

जब भेज रही थी स्कूल
उस माँ को कहाँ गुमान था
अपनी आँख के तारे के साथ
ये उसका आखिरी सलाम था

बाप ने स्कूल में छोड़ते वक़्त
ठीक परीक्षा की दी थी हिदायत
उसे क्या मालूम था कि ये है
बच्चे को उसकी आखिरी नसीहत

वो माँ मान रही होगी जिन्दगी फिजूल
जिसने डांट के बच्चे को भेजा स्कूल
सोच के पछताती रहेगी उम्र भर
क्यों नहीं स्कूल न जाने की जिद्द कबूल

जब ये हादसा घट रहा था
पूरी दुनिया का कलेजा फट रहा था
जिनके थे स्कूल में नजरे-नूर
उनके ऊपर तो आसमान फट रहा था

जो थे सपने पुरे करने के काबिल
जिनके सहारे संजो रहे थे मुस्तक्बिल
देखा जनाज़ा जब अपने लालो का
वो माँ बाप हुए गम में गाफ़िल

किसका लाड करेंगे किसके सहेंगे नखरे
जिनके खोएं है लाल वो कैसे धीर धरें
ये इमान नहीं इंसानियत की हत्या है
इस त्रासदी को कैसे शब्दों में बयाँ करे

ओ मजहब के ठेकेदारों संभल जाओ
अपनी रंजिश में बच्चो को मत झुलसाओ
सांप काटने हुए अपना पराया नहीं देखता
अच्छा है ये जितनी जल्दी समझ जाओ

मुस्तक्बिल – भविष्य , गाफ़िल – बेहोश

अवधेश राणा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply