Menu
blogid : 15096 postid : 808660

माँ ही ईश्वर का दूसरा रूप है

राणा जी की कलम से
राणा जी की कलम से
  • 48 Posts
  • 77 Comments

ईश्वर ने बनाके श्रृष्टि
दोडाई चारो तरफ दृष्टि
…………………………
ईश्वर का अंश था हर एक जीव
भगवान् चाहते थे रहना सबके करीब
…………………………
शुरू में कुछ नहीं दिया सुझाई
बहुत विचार के बाद ईश्वर ने माँ बनाई
…………………………
शब्द में नहीं समा सकती है माँ
खुद भूखा रहके बच्चो का पेट भरती है माँ
…………………………
काश हम चूका सकते माँ के अहसान को
माँ के आगे तो झुकना पड़ा खुद भगवान् को
…………………………
बच्चो के लिए गर्मी में छाया सर्दी में धुप है
तभी कहते है माँ ही ईश्वर का दूसरा रूप है
…………………………
अवधेश राणा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply