Menu
blogid : 15096 postid : 776254

कैसे सिखाएं बच्चो को बाते सदाचारो की

राणा जी की कलम से
राणा जी की कलम से
  • 48 Posts
  • 77 Comments

एक तरफ बच्चे भूखे मर रहे
दुसरे रौनक देखो बाजारों की !

कहीं फसले सूख गयी बिना पानी के
कहीं चले ठन्डी हवा फव्वारों की !

सीधे सादे लोगो को बताएं पागल
दुनिया में कद्र है मक्कारों की !

सच्ची सलाह देने वाले लगें दुशमन
बाते अच्छी लगती है चाटुकारों की !

अमन के रखवाले वहीँ बन बैठे है
जो दलाली करते है हथियारों की !

समाज सुधार का कोई ध्यान नहीं
मिडिया खबरे चलाता है बलात्कारो की !

मदद के लिए नहीं मिलते हाथ
भीख के लिए है भीड हज़ारो की !

कर्तव्य भूल गए है आजकल सभी
बस बात करते है केवल अधिकारों की !

बच्चो की धूर्तता पर देते है शाबाशी
फिर भी उम्मीद करते है संस्कारो की !

नक़ल करने वाले बने बैठे है ज्ञानी
बाते बंद हो गयी है नए अविष्कारों की !

दुनिया इतनी द्विअर्थी हो गयी है
कैसे सिखाएं बच्चो को बाते सदाचारो की !!

अवधेश राणा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply