Menu
blogid : 15096 postid : 761883

जब से देखा है वो हसीं चेहरा

राणा जी की कलम से
राणा जी की कलम से
  • 48 Posts
  • 77 Comments

जब से देखा है वो हसीं चेहरा
जिसके लबों पे है तिल का पहरा
…………………
वो सुर्ख लाली गालो की
घटाओं सी झलक बालो की
…………………
भवें कटार सी कटीली
झील सी गहरी आँखें नशीली
…………………
माथे पे फैली हुई लटें
होठों पे पड़ी हुई सिलवटें
…………………
नाक में छल्ला गोल गोल
बाली करती गालों से मेलजोल
…………………
होठों पे कमल सी मुस्कान
लचकती कमर कत्ल का सामान
…………………
मनमोहक सुराहीदार गर्दन
संगमरमर सा तराशा बदन
…………………
मोह लेने वाली कोयल सी बोली
चले जैसे कि हिरनों की टोली
…………………
दिलो दिमाग अभी भी वहीँ है ठहरा
जब से देखा है वो हसीं चेहरा
…………………
अवधेश राणा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply