Menu
blogid : 15096 postid : 758632

राष्ट्रभाषा राजनीती की शिकार

राणा जी की कलम से
राणा जी की कलम से
  • 48 Posts
  • 77 Comments

भारत में हिंदी भाषा का सम्मान
बड़ा सकता है भारतीय भाषाओ का मान
हिंदी का मतलब केवल भाषा नहीं
इसका मतलब है स्वदेशी का गुणगान
…….
हिंदी ही पुरे देश को जोडती है
ये तो पुरे देश की जान
स्थानीय भाषाए कैसे करेंगी तरक्की
जब तक होता रहेगा हिंदी का अपमान
…….
जो करे अंग्रेजी भाषा में गिटपिट
वो तो यहाँ है काबिल इन्सान
अंग्रेजी भाषा का अगर ज्ञान न हो
तो जाहिल कहलाता है बुद्धिमान
…….
करूणानिधि को मिला नया मुद्दा
इसीलिए सर पे उठा रहे है आसमान
ये तो ऐसे हुआ कि घर वालो से पर्दा
गैरो के सामने स्विमिंग पूल में करें स्नान
…….
क्यों नहीं लेते हम दुसरे मुल्को से सबक
चाहे कोरिया हो, चीन हो या जापान
पश्चिम भाषाओ के इन्होने छोड़ा पीछे
इनकी तकनीक का विश्व कर रहा है गुणगान
…….
क्यों नहीं तोड़ पा रहे जंजीरे
कब तक अंग्रेजी का गुलाम रहेगा इमान
देश में चल रही है एक नयी लहर
आओ मिल के दे हिंदी को नयी पहचान
…….
अवधेश राणा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply